scriptIND vs AUS: भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित, ऑस्ट्रेलिया को मिला 534 रन का लक्ष्य | India vs Australia 1st Test at Perth LIVE | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित, ऑस्ट्रेलिया को मिला 534 रन का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 04:09 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर रोक 46 रन की बढ़त बनाई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए छह विकेट पर 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित दी। इस तरह भारत ने तीसरे दिन पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उष्मान ख्वाजा 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी जहां खाता भी नहीं खोल सके, वहीं कप्तान पैट कमिंस 2 रन और मार्नस लाबुसेन 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 522 रन की दरकार है।

विराट कोहली ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

भारत तीसरे दिन 172/0 के स्कोर से आगे खेलने उतरी। शनिवार के नाबाद रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। केएल राहुल तीसरे दिन अपने स्कोर में महज 15 रन ही जोड़ सके। वह 77 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल के बाद बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पेडिकल ने यशस्वी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। देवदत्त पेडिकल 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायवाल ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई।
पढ़े: IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले भारत के बने पहले क्रिकेटर

यशस्वी जायसवाल 297 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 3 छक्के संग 161 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए ऋषभ पंत संग चौथे विकेट के लिए 7 रन, 5वें विकेट के लिए ध्रुव जुरेल संग 1 रन, वाशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 7वें विकेट के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी संग 54 गेंद में नाबाद 77 रन की साझेदारी की।
https://twitter.com/BCCI/status/1860625884677595504
विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया और नाबाद लौटे। यह विराट कोहली के करियर का 30वां टेस्ट शतक है। वह सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में अब ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित, ऑस्ट्रेलिया को मिला 534 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो