लखनऊ के पास अब एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) कार्ड है और वह किसी भी कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकता है। लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर पूरन को रिटेन किया है। उनके अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मयंक यादव को 11 -11 करोड़ दिये हैं। फ्रेंचाईजी ने दो युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहसिन खान और बल्लेबाज आयुष बडोनीको चार -चार करोड़ में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है। तो आइए एक नज़र डालते हैं लखनऊ द्वारा इस ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों पर –
बल्लेबाज –
आयुष बडोनी- 4 करोड़
डेविड मिलर – 7.50 करोड़ ✈
एडेन मरकरम – 2 करोड़ विकेट कीपर –
निकोलस पूरन- 21 करोड़ ✈
ऋषभ पंत – 27 करोड़ ऑलराउंडर –
मिशेल मार्श – 3.40 करोड़ ✈
गेंदबाज –
रवि बिश्नोई – 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान – 4 करोड़ रुपये
आवेश खान – 9.75 करोड़