पाकिस्तान को फिर नेट रन रेट पर रहना होगा निर्भर
पाकिस्तान को अब सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए शेष बचे दो मुकाबलों में कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि यूएसए भारत और आयरलैंड के खिलाफ अपनों दोनों मैचों में बुरी तरह हारे। इस स्थिति में दोनों टीमों के 4-4 अंक होंगे और फिर फैसला बेहतर नेट रन रेट से होगा।
सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़े अंतर से दर्ज करनी होगी जीत
बता दें कि फिलहाल दो जीत के साथ अमेरिका का नेट रन रेट +0.626 है। ऐसे में वह अगर आयरलैंड को भी हराने में कामयाब हो जाता है तो सुपर-8 आसानी से पहुंच जाएगा। वहीं, पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी -0.150 है, जो काफी कम है। ऐसे में शेष बचे दोनों मैचों में सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। बाबर आजम की कप्तानी पर उठ रहे सवाल
वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी गंवाने के बाद फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम की अगुवाई करने वाले बाबर आजम के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम एकजुट होकर नहीं खेल रही है। इसी वजह से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी बाबर आजम के नेतृत्व पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।