फिन एलन ने 137 रन की पारी के साथ न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 21 सितंबर 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी। बता दें कि फिन एलन टी20 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि पिछली 4 पारियों में वह जबरदस्त फॉर्म में दिखे। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के पहले दो मैच में उन्होंने 34 और 74 रन की पारियां खेलीं।
क्या फिर बदलाव करेगा पीसीबी?
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले दो 20 मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से बढ़त बना रखी थी। वहीं आज डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए इस तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस सीरीज में अब पाकिस्तान के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है।
ऋषभ पंत ने जिम में बहाया पसीना, बल्लेबाजी का अभ्यास कर रोहित-कोहली से की मुलाकात
एक नजर मैच पर
डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के ओपनर फिन एलन पाकिस्तानी गेंदबाजों की शुरुआत से ही जमकर धुनाई की। फिन एलन ने सिर्फ 62 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, सेफर्ट ने 31 तो ग्लेन फिलिप ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 225 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए बाबर आजम ने 58 रन की पारी खेली। वहीं, रिजवान ने 24 ओर मोहम्मद नवाज ने 28 रन की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। पाकिस्तान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी और 45 रन से हार गई।