scriptPAK vs WI, 1st Test: साजिद और अबरार की फिरकी पर नाचे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, पाकिस्तान ने 127 रन से दी मात | PAK vs WI, 1st Test: spinner Sajid Khan and Abrar Ahmed shine as Pakistan’s 127-run win against West Indies | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs WI, 1st Test: साजिद और अबरार की फिरकी पर नाचे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, पाकिस्तान ने 127 रन से दी मात

Pakistan vs West Indies 1st Test at Multan: पाकिस्तान ने 251 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक किया और वेस्टइंडीज पर 127 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 06:38 pm

satyabrat tripathi

Pakistan vs West Indies

Pakistan vs West Indies 1st Test at Multan: साजिद खान और अबरार अहमद ने मिलकर दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 77 रनों पर कुल 9 विकेट चटकाए। इसकी बदौलत पाकिस्तान ने 251 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए रविवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज पर 127 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल की।
पहली पारी में 25.2 ओवर में 137 के स्कोर पर ढेर होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 36.3 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके चलते कैरेबियाई टीम लक्ष्य से 128 रन पीछे रह गई। वेस्टइंडीज की ओर से 5वें नंबर के बल्लेबाज एलिक अथानाज ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने 68 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अर्द्धशतक (55 रन) ठोका।
वही, अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूर करने वाले साजिद खान ने दूसरी पारी में 50 रन पर 5 विकेट झटके और मैच में अपने विकेटों की संख्या को 9 तक पहुंचाया, जबकि अबरार ने 11.3 ओवर में 27 रन पर 4 विकेट झटक टीम की जीत में योगदान दिया। यह साजिद का चौथा टेस्ट पांच विकेट था।
यह भी पढ़ें

शाकिब अल हसन की थम नहीं रही मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में साजिद ने शुरुआती 4 विकेट चटकाए झटके। इसकी बदौलत मेहमान टीम 12.5 ओवर में 37 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अथानाज ने टेविन इमलाच के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की और 7वें विकेट के लिए केविन सिंक्लेयर के साथ 28 रन की साझेदारी की।
95 के टीम स्कोर पर टेविन इमलाच के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी 4 विकेट महज 28 रन पर गंवा दिए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट करने वाले नोमान अली ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया।
इससे पहले तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 109 से आगे खेलना शुरू किया और 46.4 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। जोमेल वारिकन ने 18 ओवर में 32 रन पर 7 विकेट झटक वेस्टइंडीज के लिए मैच में 10 विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs WI, 1st Test: साजिद और अबरार की फिरकी पर नाचे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, पाकिस्तान ने 127 रन से दी मात

ट्रेंडिंग वीडियो