scriptChampions Trophy 2025: चयनकर्ताओं के रडार पर बुमराह समेत ये 3 खिलाड़ी, 11 फरवरी को होगा अंतिम फैसला | jasprit bumra rishabh pant and ravindra mohammed shami may ruled out for champions trophy 2025 squad | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चयनकर्ताओं के रडार पर बुमराह समेत ये 3 खिलाड़ी, 11 फरवरी को होगा अंतिम फैसला

Champions Trophy 2025: भारतीय चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान तो कर दिया है लेकिन अंतिम दल का ऐलान 11 फरवरी को किया जाएगा।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 06:03 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Squad For Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: भारत की वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी गई है। 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, तो 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। भारतीय टीम के लिए दावेदार खिलाड़ियों को निराशा हाथ, तब लगी जब रोहित शर्मा और अजीत अगर ने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार रही तो शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया। संजू सैमसन और करुण नायर धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए। हालांकि ये टीम 11 फरवरी तक बदल सकती है।

11 फरवरी को फाइनल होगी टीम

आईसीसी के आदेशानुसार 11 फरवरी तक सभी 8 टीमों को अपनी फाइनल स्क्वॉड चुननी है। ऐसे में टीम इंडिया में भी बदलाव हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में अगर पंत रेड बॉल वाला फॉर्म दिखाने में कामयाब रहे तो उनकी जगह बच सकती है, नहीं तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और बुमराह की फिटनेस पर भी सवाल हैं और अगर वे फिट नहीं होते हैं तो इन दोनों को भी रिप्लेस किया जा सकता है। क्रिकेट फैंस तो दुआ कर रहे होंगे कि दोनों फिट रहें और मैच के लिए तैयार रहें लेकिन अगर फिट नहीं होते तो इनकी जगह मोहम्मद सिराज नहीं चुने जाएंगे, ये तय है।
सिराज ने अब तक 44 वनडे मैचों में 71 विकेट लिए हैं और 2023 एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि रोहित ने कहा, “सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते, तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है। हमने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को चुना, क्योंकि हमें अपनी टीम में ऑलराउंडरों को जगह देनी थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिराज को बाहर रहना पड़ा। लेकिन हमें टीम के लिए सही संतुलन बनाना था।” ऐसे में आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा की ओर चयनकर्ता देख सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों को ज्यादातर बेंच पर देखा गया है लेकिन अगर बुमराह और शमी समय से पहले फिट नहीं होते तो ये दोनों खिलाड़ियों रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

20 फरवरी को भारत का पहला मैच

दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने ग्रुप ए अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद वह 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करेगा। इस ग्रुप में तीन टीमें चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी हैं, तो बांग्लादेश अब तक खिताब से कोसों दूर रहा है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहते हुए खिताब जीता था तो 2013 में इंग्लैंड को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया था।

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: चयनकर्ताओं के रडार पर बुमराह समेत ये 3 खिलाड़ी, 11 फरवरी को होगा अंतिम फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो