आईसीसी फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका
आईसीसी के फाइनल्स की बात करें तो अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज हैं। आईसीसी फाइनल्स यानी टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में संगकारा के नाम 7 पारियों में 320 रन दर्ज हैं।
जबकि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट ने आईसीसी फाइनल्स की 6 पारियों में 217 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में 104 रन बनाते ही वह इस मामले में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।
आईसीसी फाइनल्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1- कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 320 रन
टीम इंडिया से जुड़े मोहम्मद शमी, जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2021 से लेकर अब तक कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट की 28 पारियों में कोहली ने कुल 869 रन 32.18 के औसत और 44.84 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले हैं। यह एकमात्र शतक भी उनके बल्ले से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान निकला था। तभी से उनकी फॉर्म बरकरार है।