script‘भारतीय कप्तान को हटाएं, युवा खिलाड़ी को कमान दें…’, इस महान खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर जमकर निकाली भड़ास | Mithali raj says time is right to replace harmanpreet kaur with a young captain for indian women team after women t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

‘भारतीय कप्तान को हटाएं, युवा खिलाड़ी को कमान दें…’, इस महान खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर जमकर निकाली भड़ास

टीम के इस शर्मनाक प्रदर्सना के बाद पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मिताली राज जमकर बरसीं हैं और उन्होंने हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने की बात कही है।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 11:28 am

Siddharth Rai

Mithali Raj, Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारकर सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई। इस टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इंप्रेस नहीं किया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन भी औसत रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था। लेकिन बावजूद इसके उनकी पारी बेहद धीमी थी और वह मैच खत्म नहीं कर पाई थीं।
8 साल में पहली बार हुआ ऐसा जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर पाई है। टीम के इस शर्मनाक प्रदर्सना के बाद पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मिताली राज जमकर बरसीं हैं और उन्होंने हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने की बात कही है। 41 वर्षीय मिताली ने कहा, ‘यदि सेलेक्टर्स बदलाव करने का फैसला करते हैं, तो मैं किसी युवा को कप्तान बनते देखना पसंद करूंगी।’
मिताली ने कहा, ‘यही वो सही समय है। अगर आप कप्तान बदलने में और ज्यादा देरी करेंगे, तो हमारे सामने एक और यानी अगला वर्ल्ड कप आ जाएगा। मुझे लगता है कि पिछले दो, तीन साल में मैंने इस टीम में कोई प्रगति नहीं देखी है। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी टीम को हराने के लिए हमेशा तैयारी की जाती है।’
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है हम बाकी टीमों को हराने पर ही ठहर जा रहे हैं। हम इसी में खुश हैं। बाकी सभी टीमों ने प्रगति की है। जैसे साउथ अफ्रीका, लेकिन हमने नहीं की।’

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘भारतीय कप्तान को हटाएं, युवा खिलाड़ी को कमान दें…’, इस महान खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर जमकर निकाली भड़ास

ट्रेंडिंग वीडियो