2007 का विश्व कप गेंदबाजों के लिए बेहद खास रहा था। इस विश्व कप में जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था तो दो और गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने भी 23-23 विकेट लिए थे। बता दें कि 2007 विश्व कप से पहले 2003 में श्रीलंका के चामिंडा वास ने 23 विकेट लेकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। यानी किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सिर्फ दो देश श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का कब्जा है।
बता दें कि 2007 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें फाइनल तक पहुंची थीं। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
27 विकेट, मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया, 2019 विश्व कप
26 विकेट, ग्लेन मैक्ग्राथ, ऑस्ट्रेलिया, 2007 विश्व कप
23 विकेट चमिंडा वास, श्रीलंका, 2003 विश्व कप
23 विकेट, शॉन टेट, ऑस्ट्रेलिया, 2007 विश्व कप
23 विकेट, मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका, 2007 विश्व कप