लाबुशाने ने शतक बनाने के लिए 163 गेंदें खेली और इस दौरान आठ चौके और एक सिक्स लगाया। लाबुशाने का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है, जो उन्होंने पिछले पांच टेस्ट में लगाए हैं। इस शतक के दौरान लाबुशाने अपना स्ट्राइक रेट 60 के ऊपर रखा जो टेस्ट के लिहाज से काफी बड़ी बात है।
आर्श्चयजनक यह है कि पिछले चार दशक से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही दशक का पहला शतक लगा रहे हैं। 1990 के दशक में मार्क टेलर ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। वहीं 2000 के दशक में यह ताज ऑस्ट्रेलिया टीम के वर्तमान कोच और दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने शतक लगाया था, जबकि 2010 के दशक में माइक हसी ने यह कारनामा किया था और अब 2020 के दशक में मार्नस लाबुशाने ने शतक लगाकर इस सिलसिले को बरकरार रखा है।