scriptEng vs Nz 1st Test: बेन स्टोक्स ने 564 नंबर की जर्सी पहन लूटी महफ़िल, दिया खास संदेश | know the big reason why Ben stokes wearing 564 graham Thorpe Jersey | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Nz 1st Test: बेन स्टोक्स ने 564 नंबर की जर्सी पहन लूटी महफ़िल, दिया खास संदेश

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने अपने नंबर की जर्सी पहनने के बजाय, उन्होंने एक अन्य खिलाड़ी की जर्सी पहनी है। जिसके बाद से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्टोक्स ने यह जर्सी क्यों पहनी और इसके पीछे क्या राज है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Jun 02, 2022 / 09:59 pm

Mohit Kumar

ben_stokes_and_thorpe.jpg

Ben stokes Wear Thorpe Jersey Against NZ 1st Test

Eng vs Nz 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लॉट्स में शुरू हुआ। इस पहले टेस्ट मैच में जहां इंग्लैंड न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा, उसके अलावा एक चीज और चर्चा का केंद्र रही, वह थी बेन स्टोक्स (Ben stokes) की जर्सी। टॉस के दौरान जब बेन स्टोक्स मैदान पर आए तो वह अपने नंबर की जर्सी के बजाए 564 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर दिखे। जिस पर थोर्प (Thorpe) पर लिखा हुआ है। आपको बता दें बेन स्टोक्स ने यह जर्सी जानबूझकर नहीं पहनी, बल्कि इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे
ये भी पढ़ें – Dinesh karthik के अनुसार विराट कोहली, जो रुट, स्टीव स्मिथ नही बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बादशाह

Ben stokes ने दिया ये खास संदेश –

बेन स्टोक्स (Ben stokes) ने इस नंबर की जर्सी पहनकर एक खास संदेश दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स का यह पहला क्रिकेट मैच है, उन्हें हाल ही में इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई है। जब आज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे तो उन्होंने ग्राहम थोर्प की 564 नंबर की जर्सी पहनी हुई थी।
कौन है ग्राहम थोर्प –

गौरतलब है कि ग्राहम थोर्प इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज हैं, साथ ही वह कई मर्तबा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं। बता दें कि वह पिछले महीने से ही हॉस्पिटल में गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं, साथ ही अभी भी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेन स्टोक्स ने थोर्प को समर्थन दिखाते हुए यह जर्सी पहनी है और उन्होंने कहा थोर्प इस समय अस्पताल में बीमार हैं। मैं अपनी और टीम की ओर से उन्हें समर्थन देना चाहता हूं, हम सभी थोर्प आपके साथ हैं।
thorpe.jpg

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को बढत –

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बढ़त मिल गई है। बता दें कि न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड आया है। जहां पहले टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए गलत साबित हुआ और टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 132 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से नाबाद 42 रन कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टिम साउदी ने 26 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई, डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट निकाले। एक-एक विकेट बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी मिला। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। जैक क्रोवली 43 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर एलेक्स लीज 19 रन और ओली पोप 1 रन बनाकर मौजूद हैं

ये भी पढ़ें – जेम्स एंडरसन की न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी, पहली पारी में चटकाए 4 विकेट

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Nz 1st Test: बेन स्टोक्स ने 564 नंबर की जर्सी पहन लूटी महफ़िल, दिया खास संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो