scriptIND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आई राहत भरी खबर, यह खिलाड़ी लौटा मैदान पर | KL Rahul's return to the field is good news for India in terms of Border Gavaskar Trophy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आई राहत भरी खबर, यह खिलाड़ी लौटा मैदान पर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल प्रशिक्षण सत्र में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्हें शुक्रवार को चोट के कारण मैदान से बाहर जाने को मजबूर होना पड़ा था।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 07:03 pm

satyabrat tripathi

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के लिए राहत की खबर सामने आई है। पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल रविवार को वाका में टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते नजर आए।
शुक्रवार को भारत के इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दौरान, राहुल 29 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, क्योंकि लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद से उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लग गई और उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा। दर्द से कराहते हुए राहुल पूरे दिन और शनिवार को भी बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे।
पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले से टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

पहले टेस्ट से उनके बाहर होने की भी खबरें आने लगी थीं, जिसने मुख्य कोच गौतम गंभीर की चिंता बढ़ा दी थी। हालांकि, आज यानी रविवार 17 नवंबर को कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इसके मुताबिक वह वापस प्रैक्टिस के लिए लौटे और काफी देर तक बल्लेबाजी की। उनके अलावा इंडिया कुछ अन्‍य बल्लेबाजों ने भी शॉर्ट पिच गेंदों की प्रैक्टिस की।
हालांकि, राहुल बल्लेबाजी में ज्यादा सहज नहीं थे, लेकिन वह ज्यादा परेशान भी नहीं दिखे। स्लिप में कैच करते समय अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण शुभमन गिल का पहला टेस्ट मैच से बाहर होना तय है और रोहित शर्मा के 15 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में राहुल की बल्लेबाजी में वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ें

गौतम गंभीर को मिला सौरव गांगुली का साथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुछ यूं लगाई क्लास

राहुल पांच मैचों की सीरीज के लिए मेहमान टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी विकल्पों में से एक हैं, जिसमें अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं। हालांकि, भारत बाएं हाथ के बल्लेबाजी जोड़ी बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को भी बुला सकता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों में भारत ए के बल्लेबाजों के रूप में अच्छी पारियां खेली थीं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आई राहत भरी खबर, यह खिलाड़ी लौटा मैदान पर

ट्रेंडिंग वीडियो