scriptटीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी | kl rahul at nca for extensive rehabilitation team india middle order batsman and wicketkeeper | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आईपीएल में चोट के चलते बाहर हुआ टीम इंडिया का स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज जल्‍द ही मैदान पर वापसी करने जा रहा है। वह अपनी सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। एशिया कप से वह टीम में वापसी कर सकते हैं।

Jun 14, 2023 / 01:39 pm

lokesh verma

kl-rahul-at-nca-for-extensive-rehabilitation-team-india-middle-order-batsman-and-wicketkeeper.jpg

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी।

Team India : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले चोट के चलते बाहर हुआ टीम इंडिया का स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज जल्‍द ही मैदान पर वापसी करने जा रहा है। वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए अच्‍छी खबर है। उम्‍मीद है कि यह खिलाड़ी एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में वापसी कर सकता है। ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भारतीय बल्‍लेबाज और एलएसजी के कप्‍तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। उनकी जांघ में चोट लगी थी, जिसका सफल ऑपरेशन हो चुका है और उन्‍होंने भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

केएल राहुल जांघ की सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्‍हें आईपीएल और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होना पड़ा। ब्रिटेन में उनकी जांघ का सफल ऑपरेशन किया गया। राहुल ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट के साथ एनसीए की फोटो भी पोस्ट की है।

पंत के चोटिल होने के बाद से संभाल रहे विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी

बता दें कि केएल राहुल मध्‍य क्रम में विस्‍फोटक बल्लेबाजी के साथ टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से बाहर चल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वह कई बार टीम की कप्तानी करते भी नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें :

केएल राहुल का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर

केएल राहुल के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो वह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। केएल राहुल ने 47 टेस्ट में 2642 रन, 54 एकदिवसीय में 1986 रन और 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके बल्‍ले से 14 शतक भी निकले हैं।

यह भी पढ़ें :

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो