scriptIPL 2024 Final: IPL फाइनल में 129 रन बनाकर भी जीत गई थी MI, कौन थी हारने वाली टीम | kkr vs srh ipl 2024 final lowest total score in ipl final history Kkr vs srh highlights | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 Final: IPL फाइनल में 129 रन बनाकर भी जीत गई थी MI, कौन थी हारने वाली टीम

Lowest Total Score in IPL Final History: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है, जिसने 2013 में दर्ज किया था।

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 09:10 pm

Vivek Kumar Singh

Lowest Total Score in IPL Final History: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है, जिसने 2013 में दर्ज किया था।
KKR vs SRH IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है और इस सीजन सबसे बड़े स्कोर बनाने वाली टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं IPL 2024 Final से पहले खिताबी मुकाबले का सबसे छोटा स्कोर क्या था और किस टीम के नाम आईपीएल इतिहास के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर दर्ज है।

IPL Final का सबसे छोटा स्कोर

साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट गंवाकर 125 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल इतिहास के फाइनल मुकाबले का सबसे कम स्कोर दर्ज हुआ। यह रिकॉर्ड 2024 से पहले तक कायम रहा। मुंबई द्वारा 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सीएसके 125 रन पर सिमट गई और एमआई के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पहले ओवर में दो विकेट लेकर मैच का नतीजा तय कर दिया था।

IPL Final में पहली पारी का सबसे कम स्कोर

उस मैच में मिचेल जॉनसन और हरभजन सिंह ने भी दो-दो विकेट लिए और मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। आईपीएल फाइनल में पहली पारी का सबसे कम स्कोर मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। 2017 के खिताबी मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी, जिसमें ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 38 गेंदों में 47 रन बनाए। हालांकि मुंबई की टीम छोटे स्कोर को डिफेंड करने में सफल रही और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स को 1 रन से हरा दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 Final: IPL फाइनल में 129 रन बनाकर भी जीत गई थी MI, कौन थी हारने वाली टीम

ट्रेंडिंग वीडियो