scriptजयदेव उनादकट के बाद अब करुण नायर ने भी मांगा एक और मौका, ट्वीट कर लिखी दिल छू लेने वाली बात | Karun Nair Emotional Tweet Goes Viral Ahead Of India Vs Bangladesh Tests Series And Ranji Trophy | Patrika News
क्रिकेट

जयदेव उनादकट के बाद अब करुण नायर ने भी मांगा एक और मौका, ट्वीट कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इस करुण नायर को कर्नाटक टीम रणजी टीम से भी निकाल दिया गया है। नायर ने लिखा, ”डियर क्रिकेट प्लीज मुझे एक और मौका दे दो।” उनके इस ट्वीट ने कई फैंस को भावुक कर दिया।

Dec 11, 2022 / 12:57 pm

Siddharth Rai

karun.png

Karun Nair Emotional Tweet: भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने एक भावुक ट्वीट कर एक और मौके की गुहार लगाई है। नायर को जहां टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर अपने जज्बात दुनिया के सामने रखे हैं। करूण नायर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। करूण से पहले ठीक ऐसा ही कुछ 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने किया था। उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिला है।

उनादकट को मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है। उनादकट ने जनवरी में एक ट्वीट कर टेस्ट क्रिकेट में एक और मौका देने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था, ‘प्रिय रेड बॉल, कृपया मुझे एक और मौका दें.. मैं आपको प्राऊड फील करूंगा, वादा करता हूं!’ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इस करुण नायर को कर्नाटक टीम रणजी टीम से भी निकाल दिया गया है। नायर ने लिखा, ”डियर क्रिकेट प्लीज मुझे एक और मौका दे दो।” उनके इस ट्वीट ने कई फैंस को भावुक कर दिया।

https://twitter.com/JUnadkat/status/1478406364170915843?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर को खेलने का मौका मिला था। इस सीरीज में नायर ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 303 रन बनाए थे। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। नायर अचानक से स्टार बन गए थे, लेकिन भाग्य ने उनका साथ ज्यादा दिनों तक नहीं दिया।


https://twitter.com/karun126/status/1601578615619350531?ref_src=twsrc%5Etfw

नायर ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो वनडे भी खेले थे। उन्होंने छह टेस्ट में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। दो वनडे में उनके नाम 46 रन है। वह 85 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.94 की औसत से 5922 रन बना चुके हैं। इस दौरान नायर ने 15 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / जयदेव उनादकट के बाद अब करुण नायर ने भी मांगा एक और मौका, ट्वीट कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

ट्रेंडिंग वीडियो