पाकिस्तान के खिलाफ हो सकती है वापसी
29 साल के तेज गेंदबाज पिछले 3 साल से चोट से जूझ रहे हैं। 2021 से आर्चर सिर्फ इंग्लैंड के लिए 7 मैच खेल पाएं हैं लेकिन न वह पूरी तरह फिट रहे न अपनी लय से गेंदबाजी कर पाए। रॉब की ने बताया कि इस समय जोफ्रा आर्चर कैरेबियन सरजमीं पर हैं, जहां वह क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि यह उनके फिटनेस पर निर्भर करता है।व्हाइट बॉल क्रिकेट पर करेंगे फोकस
जिस तरह से इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन रहा है, वह जोफ्रा आर्चर की पूरी तरह फिटनेस के साथ वापसी की उम्मीद कर रही होगी। उनका टीम में रहना ही विरोधी बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की सिरदर्दी होती है। रॉब की ये यह भी बताया कि भारत के खिलाफ 2025 में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले वह सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे। अगर आर्चर पूरी तरह फिट होकर टी20 वर्ल्डकप 2024 में भाग लेते हैं तो इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण सबसे खतरनाक नजर आएगी।