scriptishant sharma की बढ़ सकती है मुश्किलें, Darren Sammy पर नस्लीय कमेंट का पोस्ट वायरल | Ishant's problems may increase, post of racial comment on Sammy viral | Patrika News
क्रिकेट

ishant sharma की बढ़ सकती है मुश्किलें, Darren Sammy पर नस्लीय कमेंट का पोस्ट वायरल

Darren Sammy ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि जिन लोगों ने उन पर इस तरह की टिप्पणियां की है, उन्हें खुद सामने आना चाहिए।

Jun 09, 2020 / 06:18 pm

Mazkoor

Ishant racial comment on Sammy post viral

Ishant racial comment on Sammy post viral

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को दो बार आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) जिताने वाले पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने हाल ही में यह खुलासा किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। सैमी का कहना था कि वह जब 2013 में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम की तरफ से खेलते थे, तब कई साथी क्रिकेटर उन्हें और श्रीलंका के हरफनमौला थिसारा परेरा (Thisara Perera) को ‘कालू’ (Kalu) कहकर बुलाया करते थे। वह इस शब्द का अर्थ नहीं जानते थे। उन्हें हाल ही में इसका मतलब पता चला है। सैमी के इस बयान के बाद टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सैमी को कालू कहकर संबोधित किया है। अब अगर जांच में यह पोस्ट ईशांत शर्मा का ही पाया जाता है तो वह मुश्किल में पड़ सकते हैं।

सैमी ने कालू कहे जाने पर जताई नाराजगी

डैरेन सैमी ने अब इस बात पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अमरीका में एक श्वेत पुलिसकर्मी की हिरासत में अश्वेत जार्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हुई मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर (#BlackLivesMatter) के समर्थन में बात करते हुए इस पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा है कि तब उन्हें इस शब्द का अर्थ नहीं पता था। इसका पता उन्हें अब चला है।

नस्लवाद के खिलाफ लंदन में Carlos Brathwaite ने किया विरोध प्रदर्शन, बोले- क्रांति का प्रसारण किया जाएगा

ईशांत का पुराना पोस्ट हो रहा है वायरल

आईपीएल में नस्लीय टिप्पणी का डैरेन सैमी के आरोप को अब बल मिला है। ईशांत शर्मा का एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर करीब छह साल पुरानी बताई जा रही है। इस तस्वीर में ईशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (Dale Steyn) और सैमी हैं। इसमें उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘मी, भुवी, कालू और गन राइजर्स’। बता दें कि यह चारों 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ आईपीएल में खेलते थे।

 

ishant_sharma_post_viral.jpg

सैमी ने वीडियो पोस्ट कर कहा, खुद सामने आएं खिलाड़ी

डैरेन सैमी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि जानकारी ही ताकत होती है। उन्होंने हाल ही में इस शब्द का अर्थ जाना है, जो कहकर उन्हें आईपीएल में बुलाया जाता था। क्या यह वहीं नहीं है, जो उन्हें पुकारा जाता था। सैमी ने कहा कि उन्हें इसका जवाब चाहिए। इससे पहले कि वह उन सभी का नाम लेना शुरू करें, उन सबसे खुद सामने आकर इस शब्द का दूसरा अर्थ बताने की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने यह संकेत देते हुए कहा कि वह बताएं कि उन्हें जब भी इस नाम से बुलाया गया वह प्यार से ही था।

अपने शानदार करियर में Sunil Gavaskar सिर्फ एक बल्लेबाज से हुए प्रभावित, वही रखा बेटे का नाम

सैमी बोले, यह सब पर लागू नहीं होता

सैमी ने कहा कि वह दुनियाभर में खेले हैं और उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला है। वह जहां भी ड्रेसिंग रूम में गए, उन्हें प्यार से गले लगाया गया। उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें को सुन रहा था कि उनकी संस्कृति में किस तरह से काले लोगों को बताया जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी लोगों पर लागू नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस खास शब्द का मतलब पता चला तो उन्हें इसका मतलब जानकर काफी गुस्सा आया। तब अचानक से उन्हें याद आया कि 2013-14 में जब वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते थे तो उन्हें यही कहकर बुलाया जाता था, जो हम जैसे काले लोगों को अपमानित करने जैसा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ishant sharma की बढ़ सकती है मुश्किलें, Darren Sammy पर नस्लीय कमेंट का पोस्ट वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो