वैभव सूर्यवंशी हैं सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मात्र 13 साल 234 दिन का है और घरेलू क्रिकेट के साथ – साथ भारतीय अंडर 19 टीम में जलवा बिखेर चुका है। आईपीएल मेगा ऑक्सन की लिस्ट में वह 491वें स्थान पर हैं। वह अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) का हिस्सा हैं और उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया है।
जेम्स एंडरसन हैं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इस ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन हैं। 42 साल के एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है। एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने जुलाई 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
एंडरसन का करियर
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 188 टेस्ट में 704 विकेट झटके हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्सपीरियंस को साथी खिलाड़ियों के साथ साझा करने के लिए तत्पर रहेंगी। 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर
इस बार की बड़ी
नीलामी में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।