ICC ने मीडिया रिलीज के माध्यम से दी जानकारी
दरअसल, आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले आईसीसी एक ट्रॉफी टूर आयोजित करती है, जिसके तहत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले आठों देशों में ट्रॉफी को घुमाने का टूर रखा गया है। आईसीसी ने मीडिया रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। सभी देशों का भ्रमण करने के बाद आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी भारत पहुंचेगी। चैंपियंस ट्रॉफी कब कौन से देश में जाएगी
– 16 से 25 नवंबर तक पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में – अफगानिस्तान में 26 से 28 नवंबर – 10 से 13 दिसंबर तक बांग्लादेश में
– 15 से 22 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका में – 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में – 6 जनवी से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड में – 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड में
– 15 से 26 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी भारत भ्रमण पर रहेगी – 27 जनवरी को पाकिस्तान में एक इवेंट का आयोजन होगा