scriptग्लेन मैक्ग्रा की ऑस्ट्रेलिया को खास सलाह, बोले- BGT जीतनी है तो भारत के इस स्टार खिलाड़ी पर लगाम लगाओ | border gavaskar trophy 2024-25 glenn mcgrath calls for australia to go hard on emotional virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

ग्लेन मैक्ग्रा की ऑस्ट्रेलिया को खास सलाह, बोले- BGT जीतनी है तो भारत के इस स्टार खिलाड़ी पर लगाम लगाओ

महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया को जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को विराट कोहली पर दबाव बनाने पर ज्‍यादा फोकस करना होगा।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 02:34 pm

lokesh verma

glenn mcgrath
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया एक्शन मोड में है। दोनों ही टीम के खिलाड़ी अभ्‍यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर और महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया को जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को विराट कोहली पर दबाव बनाने पर ज्‍यादा फोकस करना होगा।

विराट कोहली का इस साल 22.72 का औसत

बता दें कि विराट कोहली ने इस साल अपने छह टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.72 की औसत से रन बनाए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में उनके टेस्ट मैचों के औसत 54.08 से काफी कम है। कोहली इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की 0-3 की सीरीज हार में सिर्फ 91 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। ऐसे में कोहली पहले से ही अपने खामोश बल्ले के कारण दबाव में हैं और वह हर हाल में ऑस्ट्रेलिया में कमबैक करना चाहेंगे।

‘जब विराट अपनी लय में नहीं होते तो थोड़ा संघर्ष करते हैं’

सीओडीई स्पोर्ट्स ने मैक्‍ग्रा के हवाले से कहा कि अगर वह विराट कोहली के खिलाफ कड़ी मेहनत करते हैं तो वह भावनाओं में बह जाएंगे। मुझे लगता है कि विराट शायद थोड़ा दबाव में हैं और अगर मेजबान टीम शुरुआत में उन पर लगाम लगाती है तो वह और अधिक दबाव में आ सकते हैं। वह काफी भावुक खिलाड़ी हैं। जब वह फॉर्म में होते हैं तो वह अलग होते हैं और जब वह अपनी लय में नहीं होते हैं तो विराट थोड़ा संघर्ष करते हैं।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा ये देश, BCCI से पंगा लेना पड़ सकता है भारी

भारत को जीत की हैट्रिक से रोकने के लिए बढ़ानी होगी आक्रामकता

पूर्व पेसर का यह भी मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकना है, तो उन्हें अपनी आक्रामकता बढ़ानी होगी। ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है। खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हारने के बाद भारत अभी दबाव में है। हमारे पास इसका फायदा उठाने का मौका है। इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ग्लेन मैक्ग्रा की ऑस्ट्रेलिया को खास सलाह, बोले- BGT जीतनी है तो भारत के इस स्टार खिलाड़ी पर लगाम लगाओ

ट्रेंडिंग वीडियो