मेगा नीलामी से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का है नियम
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी की गई थी। उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन था। अब बीसीसीआई ने अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी की घोषणा कर दी है, लेकिन अब खिलाड़ियों की रिटेंशन पालिसी के बदलने की संभावना है।
अधिकांश फ्रेंचाइजी 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में
दरअसल, बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल चीजें शुरुआती चरण में हैं। बीसीसीआई आईपीएल को आगे बढ़ाने के लिए सिफारिशें मांग रहा है। इसका प्रमुख कारण प्लेयर रिटेंशन है। अनौपचारिक चर्चाओं के मुताबिक, आईपीएल की मौजूदा अधिकांश फ्रेंचाइजी टीम मेगा ऑक्शन से पहले करीब आठ खिलाड़ियों को रिटेन करने की पक्षधर हैं।
जयपुर में आज गुजराती करेंगे कमाल या फिर राजस्थानी मचाएंगे धमाल, जानें पिच रिपोर्ट
‘टीम का कोर टूटा तो इसका कोई मतलब नहीं रहेगा’
बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि अगर टीम का कोर ही इतनी बार टूटेगा तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा। फ्रेंचाइजियों का मानना है कि कोर टीम के बड़े हिस्से को बचाए रखने की गुंजाइश होनी चाहिए। हालांकि इस सुझाव पर कुछ आपत्तियां भी हैं। उन्होंने कहा कि अभी आरटीएम या विदेशी प्रतिधारण पर सीमा को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है।