scriptIPL 2025: धोनी नहीं इस ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी को रिटेन करे CSK, मेगा ऑक्शन से पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान | IPL 2025: Ravichandran Ashwin Suggests CSK To Retain This Star As Uncapped Player, Not MS Dhoni | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: धोनी नहीं इस ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी को रिटेन करे CSK, मेगा ऑक्शन से पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिटेंशन पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि सीएसके को धोनी को कैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखना चाहिए और पांच प्राइमरी रिटेंशन में से एक के रूप में चुनना चाहिए।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 12:34 pm

Siddharth Rai

R ashwin
MS Dhoni, Uncapped Player, IPL 2025: ‘अनकैप्ड’ रिटेंशन नियम के वापस आने से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा फायदा हुआ है। जहां एक तरफ चेन्नई मात्र 4 करोड़ में पांच आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर सकती है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास संदीप शर्मा जैसा बेहतरीन डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज है। लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नहीं चाहते हैं कि चेन्नई सिर्फ धोनी को ‘अनकैप्ड’ प्लेयर के रूप में रिटेन करे।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिटेंशन पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि सीएसके को धोनी को कैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखना चाहिए और पांच प्राइमरी रिटेंशन में से एक के रूप में चुनना चाहिए। अश्विन ने कहा, ‘अगर आप कहते हैं कि मुंबई इंडियंस छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है, तो सीएसके क्यों नहीं? उनके पास ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, एमएस धोनी और समीर रिजवी हैं।’
इस पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक प्रसन्ना रमन ने अश्विन से कहा कि वह इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको समीर रिजवी को चार करोड़ रुपये में रखना चाहिए। मुझे यह भी नहीं पता कि वह चार करोड़ रुपये में खेलने के लिए राजी होंगे या नहीं।’
धोनी 42 साल के हो गए हैं और शायद ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। ऐसे में चेन्नई युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को रिटेन कर सकती है। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। समीर रिजवी ने आईपीएल 2024 में अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ अपने पहले आईपीएल मैच में राशिद खान के ख़िलाफ़ दो छक्के लगाए थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने 118 के स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए थे।
अश्विन ने रिजवी को लेकर कहा, ‘वह हर दिन घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अलग स्तर पर खेल रहे हैं। अकेले दम पर यूपी टी20 में उन्होंने कई बड़ी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह पावर हिटर हैं। वह शाहरुख खान, अभिनव मनोहर और ध्रुव जुरेल की श्रेणी में आते हैं।’

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: धोनी नहीं इस ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी को रिटेन करे CSK, मेगा ऑक्शन से पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो