scriptChennai Super Kings, IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की घरवापसी, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा | IPL 2025 Mega Auction Live updates Chennai Super Kings Full squad list MS dhoni ruturaj gaikwad | Patrika News
क्रिकेट

Chennai Super Kings, IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की घरवापसी, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा

CSK ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चार करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम से जोड़ा है। उसके अलावा टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ में रिटेन किया है।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 08:31 pm

Siddharth Rai

Chennai Super Kings full squad, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन जारी है। पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऑक्शन में चेन्नई ने अपने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को फिर से 6.25 करोड़ में खरीद लिया है। इसके अलावा सीएसके ने राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ में खरीदा है।
चेन्नई ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घरवापसी कराते हुए उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

इससे पहले फ्रेंचाईजी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चार करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम से जोड़ा था। उसके अलावा टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी इतने ही रुपये दिये हैं। सीएसके ने गेंदबाज मथीशा पथिराना को 13 करोड़ और ऑलराउंडर शिवम दुबे को 12 करोड़ में रिटेन क्या था। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं सीएसके ने इस मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दाव लगाया है।
बल्लेबाज –
ऋतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़
डेवोन कॉनवे – 6.25 करोड़ ✈
राहुल त्रिपाठी – 3.40 करोड़

विकेट कीपर –
एमएस धोनी – 4 करोड़ रुपये

ऑलराउंडर –
रवींद्र जडेजा – 18 करोड़
शिवम दुबे – 12 करोड़
रचिन रविंद्र – 4 करोड़ (RTM)
रविचंद्रन अश्विन – 9.75 करोड़
गेंदबाज –
मथीशा पथिराना – 13 करोड़ ✈
खालील अहमद – 4.80 करोड़

Hindi News / Sports / Cricket News / Chennai Super Kings, IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की घरवापसी, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा

ट्रेंडिंग वीडियो