कौन हैं कार्ल हॉपकिंसन?
हॉपकिंसन ने हाल ही में लंबे समय से चले आ रहे इंग्लैंड के फील्डिंग कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया है। यह भूमिका उन्होंने 2018 में संभाली थी। वे 2019 में घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के वनडे विश्व कप और नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीत में शामिल थे। हॉपकिंसन वेस्टइंडीज में 2022 में अंडर-19 विश्व कप और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के मुख्य फील्डिंग कोच भी थे। फील्डिंग कोच के रूप में तौर उनका सफर अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग टी-20 में ससेक्स टीम के साथ शुरू हुआ। वह 2010 से टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़े रहे। 2018 में इंग्लैंड सेटअप में जाने से पहले उन्होंने 2012 और 2016 के बीच ससेक्स के दूसरे XI कोच के रूप में भी काम किया।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: दिग्गजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर जताई चिंता, दिए यह तर्क
कॉर्ल हापकिंसन ने कभी भी अंतररराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हैं। ससेक्स के लिए अपने खेल करियर में हॉपकिंसन ने 64 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 27.60 की औसत से 2,705 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। उन्होंने 92 लिस्ट-ए मैचों में 1,400 रन और 28 T-20 मैचों में 165 रन बनाए। इसके अलावा 2007 में काउंटी चैंपियनशिप जीतने वाली ससेक्स के अहम सदस्य भी रहे।MI में कई अनुभवी विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई के पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की मजबूत भारतीय चौकड़ी के कप्तान हार्दिक पंड्या कप्तान होंगे। जेद्दा में पिछले महीने की मेगा नीलामी में मुंबई ने ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, रयान रिकलेटन, मिशेल सेंटनर, लिजाद विलियम्स और रीस टॉपली जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया। उन्होंने दीपक चाहर, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, राज अंगद बावा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अल्लाह गजनफर, बेवॉन जैकब्स, विग्नेश पुथुर और वेंकट सत्यनारायण राजू जैसे कम प्रसिद्ध खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया।