सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती रही है। ये विकेट तेज गति और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है।
मौजूदा सीजन में अब तक यहां तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। आज देखने वाली बात होगी कि गुजरात टाइटंस यहां राजस्थान रॉयल्स का विजयरथ रोक पाती है या फिर राजस्थान जीत दर्ज कर जीत का पंजा खोलता है।
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा और कुणाल सिंह राठौड़।
RIP पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट… पाक की टी20 टीम के ऐलान के बाद मचा घमासान
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई और सुशांत मिश्रा।