scriptRCB vs CSK Pitch Report: बेंगलरु में आज बरसेंगे रन या लगेगा विकेटों का पतझड़, पढ़ें पिच रिपोर्ट | ipl 2024 rcb vs csk m chinnaswamy stadium pitch report in hindi | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलरु में आज बरसेंगे रन या लगेगा विकेटों का पतझड़, पढ़ें पिच रिपोर्ट

RCB vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज 18 मई को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी। प्‍लेऑफ के लिए ये दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट।

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 11:00 am

lokesh verma

RCB vs CSK Pitch Report
RCB vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला आज 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्‍तान मैदान पर टॉस के साथ अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इस मैच के जरिए ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला होगा। आइये इस मैच से पहले जानते हैं बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट।

RCB vs CSK Pitch Report

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए ज्‍यादा मदद मिलती है। इस विकेट पर ही एसआरएच ने आरसीबी के खिलाफ 287 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जबकि यहीं पर ही गुजरात टाइटंस सिर्फ 147 रनों पर सिमट गई थी। इस सीजन में यहां के सपाट विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती दिखी है। माना जा रहा है कि आज का मुकाबला हाईस्‍कोरिंग हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्‍क्‍वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, मनोज भंडागे, टॉम कुरेन, अल्ज़ारी जोसेफ, आकाश दीप, सौरव चौहान और राजन कुमार।
यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, क्या नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला?

चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्‍क्‍वॉड

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, मुकेश चौधरी, मिशेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु और अरवेल्ली अवनीश।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलरु में आज बरसेंगे रन या लगेगा विकेटों का पतझड़, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो