‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के लगभग आधे मैच हो चुके हैं। इनमें भारत की महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगिज अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इस टूर्नामेंट में जेमिमा नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरफ से खेल रही हैं। उन्होंने टीम की तर से केवल 5 मैचों में ही 241 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.48 और औसत 60 से ऊपर का रहा है। वहीं सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर की बात करें तो इस टूर्नामेंट में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए।
भारतीय महिला क्रिकेट की ओपनर स्मृति मांधना भी इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। वह इस टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव टीम की तरफ से हिस्सा ले रही हैं। ‘द हंड्रेड’ में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने के मामले में स्मृति दूसरे नंबर पर हैं। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 78 रन दर्ज हैं। वहीं टूर्नामेंट के 7 मैचों में वो साउदर्न ब्रेव के लिए 167 रन करीब 134 की स्ट्राइक रेट से ठोक चुकी हैं।
‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में सबसे बड़े निजी स्कोर के मामले में भारत की शेफाली वर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में नाबाद 76 रन की पारी खेली है। शेफाली इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से खेल रही हैं। टूर्नामेंट के 6 मैचों में उन्होंने 147 रन बनाए हैं। वहीं शेफाली की तरह ही रेसेल प्रीस्ट का भी सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 76 रन का है। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए इन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 110 रन बनाए हैं।
हैले मैथ्यूज इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक निजी स्कोर के मामले में 5वें नंबर पर हैं। हैले ने इस टूर्नामेंट में 71 रन की पारी खेली है। वह वेल्स फायर टम की तरफ से खेल रही हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 214 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जेमिमा के बाद दूसरे नंबर पर हैं।