scriptCricket World Cup 2019: अगली चुनौती को लेकर ‘गंभीर’ हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विराट ने खिलाड़ियों को पढ़ाया पाठ | Indian Cricket Team practices at the Rose Bowl stadium, schedule | Patrika News
क्रिकेट

Cricket World Cup 2019: अगली चुनौती को लेकर ‘गंभीर’ हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विराट ने खिलाड़ियों को पढ़ाया पाठ

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोस बाउल मैदान पर किया अभ्यास।
WC में 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत।
दो वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचों में से एक हारा और एक जीता भारत।

Jun 01, 2019 / 06:21 pm

Patrika Desk

Indian Cricket Team

साउथेम्पटन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से करेगी। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। यह मुकाबला साउथेम्पटन के रोस बाउल स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।

शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों ने चीफ कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में मैदान में जमकर पसीना बहाया। अभ्यास के दौरान ही कोच और टीम के कप्तान विराट कोहली काफी देर तक खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए।

फिफ्टी ओवर फॉर्मेट में ढलने के लिए भारतीय टीम ज्यादा समय नहीं मिला है और इसकी कमी अभ्यास मैचों में देखने को भी मिल चुकी है। पहली अभ्यास मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 179 रनों पर ढेर हो गई थी।

दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत भले ही हासिल की लेकिन इस मैच में भी धोनी और केएल राहुल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज़ असर छोड़ने में नाकामयाब रहा था। दोनों ही अभ्यास मैचों में टीम इंडिया का शीर्ष क्रम ढह गया था।

शिखर धवन से लेकर रोहित शर्मा तक कोई खास छाप नहीं छोड़ सके थे। इसके अलावा खुद कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) भी टीम को संकट में छोड़कर चले गए थे। टीम को अच्छा करना है तो मैदान पर टिककर खेलना होगा। गेंदबाज़ी में टीम अच्छी है और इसका असर दोनों अभ्यास मैचों में देखने को मिल चुका है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल इस प्रकार हैः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा।

ICC Cricket World Cup 2019 में Indian cricket team के match schedule

पहला मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून

दूसरा मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून

तीसरा मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून

चौथा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून

पांचवां मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून

छठवां मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून

सातवां मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून

आठवां मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई

नौवां मैच- भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

Hindi News / Sports / Cricket News / Cricket World Cup 2019: अगली चुनौती को लेकर ‘गंभीर’ हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विराट ने खिलाड़ियों को पढ़ाया पाठ

ट्रेंडिंग वीडियो