खराब शुरुआत से नहीं उबर सका बांग्लादेश
बांग्लादेश अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी ले लगाया जा सकता है कि जन्नतुल मौआ (14) और सुमैया अख्तर (नाबाद 21 रन) को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है। इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 64 रन बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। जी कमलिनी महज 3 रन बनाकर आउट हो गई। हालाकि भारतीय ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 31 गेंदो में 8 चौके संग शानदार 40 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय पारी मजबूत हुई। इसके बाद सानिका चालिके 11 रन और निकी प्रसाद 5 रन के नाबाद रहते हुए भारत ने महज 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी
भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके अलावा शबनम शकील, जोशिता वी जे और गोंगाडी त्रिशा ने 1-1 विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत
सुपर सिक्स ग्रुप-1 मैच में बांग्लादेश पर जीत के साथ भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अजेय क्रम बरकरार रखा है। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने खुद को मजबूत खिताब के दावेदार के रूप में स्थापित किया है। अब भारतीय महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टीम मंगलवार को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड का सामना करेगी।