scriptIndia Semi Final scenario: पाकिस्तान के भरोसे भारत की किस्मत, अगर पाक न्यूज़ीलैंड से इतने रन से जीता तो इंडिया कर जाएगा क्वालीफाई | India Women Team Semi Final Scenario T20 world cup Pakistan vs New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

India Semi Final scenario: पाकिस्तान के भरोसे भारत की किस्मत, अगर पाक न्यूज़ीलैंड से इतने रन से जीता तो इंडिया कर जाएगा क्वालीफाई

सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ऐसे में भारत को सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 03:47 pm

Siddharth Rai

India Women Team Semi Final Scenario: महिला टी20 वर्ल्ड कप के 18वीं मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुका है। अब दूसरे स्थान के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और भारत के बीच मुक़ाबला है।
भारत अपने सभी मैच खेल चुका है और चार मैचों में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत का नेट रन रेट +0.322 है। वहीं न्यूज़ीलैंड के भी तीन मैच में चार अंक हैं। लेकिन उनका नेट रन रेट +0.282 है। इस वजह से वह तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने तीन मैच में मात्र एक मुक़ाबला जीता है और उनके दो अंक हैं। सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ऐसे में भारत को सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

जानें क्या हैं समीकरण –

भारत कैसे जगह बनाएगा –
आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान जीत जाती है तो ज्यादा नेट रन रेट के आधार पर भारत सीधे सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा।

पाकिस्तान कैसे जगह बनाएगा –
अगर पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 रन से जीत जाये। या चेज़ करते हुए 9.1 ओवर में लक्ष्य को पा ले तो नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा।
न्यूज़ीलैंड कैसे जगह बनाएगा –
आज अगर न्यूज़ीलैंड जीत जाती है तो ज्यादा अंक के आधार पर वह सीधे सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / India Semi Final scenario: पाकिस्तान के भरोसे भारत की किस्मत, अगर पाक न्यूज़ीलैंड से इतने रन से जीता तो इंडिया कर जाएगा क्वालीफाई

ट्रेंडिंग वीडियो