142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत इतनी धमाकेदार रही कि इंग्लैंड के फील्डर्स भी हैरान रह गए और कई आसान कैच भी उनसे नहीं लिए गए। 8 ओवर में जैसे ही वेस्टइंडीज का स्कोर 77 रन पहुंचा, साउथ अफ्रीका ने बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के पास सिर्फ एक ही रास्ता बच गया। इस मैच में जीतने वाली टीम ही अगले दौर में प्रवेश करती। लिहाजा 18 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड के तिलिस्म को तोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
आपको बता दें कि ग्रुप A से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो ग्रुप B से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने अंतिम चार में अपना अपना स्थान पक्का किया है। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।