टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर भारत का पलड़ा भारी
भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर कड़ी चुनौती पेश की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ कुल 12 टी-20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में भारत को 8 मैच में जीत जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 30 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 17 मैच में और दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। पढ़े: IPL Mega Auction 2025: इन टीम विदेशी ऑलराउंडरों पर रहेगी सबकी नज़र, लिस्ट में दो ऑस्ट्रेलियाई शामिल गेंदबाजी-बल्लेबाजी में भारतीय क्रिकेटर छाए
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भारतीय क्रिकेटर छाए हुए हैं। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के तिलक वर्मा तीन मैचों में 160 रन के साथ शीर्ष पर हैं। इसके बाद भारत के संजू सैमसन 107 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।इस मामले में मार्को जानसेन 73 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। टी-20 सीरीज में गेंदबाजी की बात करें तो इस मामले में 10 विकेट के साथ वरुण चक्रवर्ती टॉप पर हैं, जबकि भारत के अर्शदीप और रवि बिश्नोई 5 और 4 विकेट लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। हालाकि सीरीजी में भारत की ओर से खराब प्रदर्शन की बात करें तो रिंकू सिंह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक 3 टी-20 मैचों में कुल 28 रन बनाए हैं। अब ऐसे में चौथे मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिले तो हैरानी की बात नहीं होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/ जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। दक्षिण अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडील सिमेलेन, लूथो सिपाम्ला। यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी को मैदान छोड़ने के लिए होना पड़ा मजबूर दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, रेजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडील सिमेलेन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन।