scriptIND vs NZ: चाय से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम को दिया पांचवां झटका, न्यूजीलैंड 201/5 | India Vs New Zealand 2nd Test Tea Live score Washington Sundar bowled Tom Blundell IND vs NZ | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: चाय से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम को दिया पांचवां झटका, न्यूजीलैंड 201/5

चाय से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। उन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। फिर चाय से ठीक पहले टॉम ब्लंडेल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

नई दिल्लीOct 24, 2024 / 02:32 pm

Siddharth Rai

India Vs New Zealand 2nd Test Tea: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला पुणे में खेला जा रहा है। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन की चाय हो गई है। कीवी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन चायकल तक भारत ने न्यूजीलैंड के 201 रन पर पांच विकेट गिरा दिये हैं।
चाय से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। उन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। फिर चाय से ठीक पहले टॉम ब्लंडेल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। ब्लंडेल के विकेट के साथ ही चायकाल का एलान हुआ। फिलहाल डेरिल मिचेल 16 रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरे सत्र में कीवी टीम ने 31 ओवर में 109 रन बनाए हैं और तीन विकेट झटके हैं। पहले सत्र में यानी लंच तक न्यूजीलैंड ने 31 ओवर में दो विकेट गंवाकर 92 रन बनाए थे। रचिन ने 105 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। वहीं, ब्लंडेल तीन रन बना सके। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके थे। उन्होंने डेवोन कॉनवे, कप्तान टॉम लाथम और विल यंग को पवेलियन भेजा था। लाथम 15 रन और यंग 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने जमने की कोशिश की। उन्होंने 141 गेंद पर 11 चौके की मदद से 76 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: चाय से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम को दिया पांचवां झटका, न्यूजीलैंड 201/5

ट्रेंडिंग वीडियो