ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 42 मैचों में 175 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 30 मैचों में 124 विकेट लेकर सातवें स्थान पर हैं। अश्विन ने अब तक 104 मैचों में 24 से कम की औसत से 530 विकेट लिए हैं, जो उन्हें भारत की सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वाली सूची में दूसरे स्थान पर रखता है, जो कि केवल दिग्गज अनिल कुंबले से पीछे है, जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा, इस ऑलराउंडर ने 26.44 की औसत से 3,438 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट
- रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 189 विकेट
- नाथन लायल (ऑस्ट्रेलिया)- 187 विकेट
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175 विकेट
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134 विकेट
- कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 132 विकेट
- जसप्रीत बुमराह (भारत)- 124 विकेट
- टिम साउथी (न्यूजीलैंड)- 120 विकेट
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 116 विकेट
- रवींद्र जडेजा (भारत)- 114 विकेट
ये भी पढ़ें:
क्लब क्रिकेट को ज्यादा महत्व देने के लिए इस धाकड़ बल्लेबाज को चयनकर्ताओं ने वनडे टीम से कर दिया बाहर