धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला सेंटर विकेट पर खेला जाएगा। माना जा रहा था कि सर्द मौसम में तेज हवाओं के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में पिच से तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। हालांकि अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि धर्मशाला में भी स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है।
फिर से रैंक टर्नर पिच
दरअसल, धर्मशाला का मौसम मौजूदा समय में बहुत खराब है और आगे भी कुछ दिनों तक ऐसा ही रह सकता है। इस मैच के शुरुआती और अंतिम दिन बारिश होने की भी पूरी संभावना है। इसी से बचने के साथ ही मुकाबले को जल्द खत्म करने के लिए रैंक टर्नर पिच बनाई जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेमौसम बारिश के कारण क्यूरेटर ने पिच पर ज्यादा काम नहीं किया है।
WPL 2024: आरसीबी की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, जानें अन्य टीमों का हाल
बेमौसम बारिश के चलते आउटफील्ड भी गीला
माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर स्लो टर्नर का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह की पिच से टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी करते हुए लगातार तीन टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसी वजह से धौलाधार की पहाड़ियों के बीच बने इस सुंदर मैदान में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। बेमौसम बारिश के चलते यहां आउटफील्ड भी थोड़ा गीला है।