scriptभारत को वर्ल्ड जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त ने छोड़ा देश, अब अमरीका के लिए खेलेंगे क्रिकेट | India U-19 World Cup-winner Unmukt Chand retires from Indian cricket | Patrika News
क्रिकेट

भारत को वर्ल्ड जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त ने छोड़ा देश, अब अमरीका के लिए खेलेंगे क्रिकेट

साल 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर—19 टीम को वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त चंद (unmukt chand) ने भारतीय क्रिकेट छोड़कर अब अमरीका के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

Aug 13, 2021 / 07:12 pm

भूप सिंह

unmukt_chand.jpg

नई दिल्ली। भारत को 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) का खिताब दिलाने वाले उनमुक्त चंद (unmukt chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह अमरीका के लिए खेल सकते हैं। उनमुक्त पिछले कुछ महीनों से अमरीका में हैं और वह शायद 2023 की शुरुआत से मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 जैसे सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में अपनी राज्य की टीम दिल्ली में जगह नहीं बना पाने के कारण उन्हें नए सिरे से देखने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें— शोएब अख्तर ने किया खुलासा-अगर उस वक्त सचिन तेंदुलकर को कुछ हो जाता तो लोग मुझे जिंदा जला देते

उत्तराखंड छोड़ने के बाद दिल्ली से भी नहीं मिला मौका
उन्मुक्त का उत्तराखंड टीम के साथ 2019-20 का सीजन भी खास नहीं रहा था और उन्हें राज्य का साथ छोड़ 2020-21 के सीजन में दिल्ली के लिए भाग्य आजमाना पड़ा था। उत्तराखंड के लिए अपने पिछले छह मैचों में उन्होंने 144 रन बनाए थे। हालांकि, उन्मुक्त को 2020-21 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली के चयनकर्ताओं ने नहीं चुना था। लेकिन उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुना गया था। हालांकि, वह एक मैच भी नहीं खेल सके थे।

विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं उनमुक्त
28 वर्षीय बल्लेबाज उन भारतीय घरेलू खिलाड़ियों में शूमार हो सकते हैं जो अमरीका शिफ्ट हो रहे हैं। उनसे पहले पंजाब के सनी सोहाल, सरबजीत लाडा और राजेश शर्मा तथा मुंबई के हरमीत सिंह, गुजरात के स्मित पटेल और दिल्ली के मिलिंग कुमार भी अमरीका का रुख कर चुके हैं। हरमीत और पटेल उन्मुक्त के अंडर-19 टीम के साथ थे जिन्होंने विश्व कप जीता था।

IPL 2021: यूएई रवाना हुई मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, इस अंदाज में नजर आए कैप्टन कूल

2010 में किया था डेब्यू
उन्मुक्त ने 2010 में डेब्यू किया था और 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 31.57 के औसत से 3379 रन बनाए। लिस्ट ए के 120 मैचों में उन्होंने 41.33 के औशत से 4505 रन और 77 टी20 में 1565 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत को वर्ल्ड जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त ने छोड़ा देश, अब अमरीका के लिए खेलेंगे क्रिकेट

ट्रेंडिंग वीडियो