बांग्लादेश में किसी टीम को नहीं मिलता समर्थन
सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां टीम इंडिया को समर्थन नहीं मिलता। रोहित ने कहा कि भारत में क्रिकेट को हद से ज्यादा पसंद किया जाता है। जब हम गलतियां करते हैं, तो दुनिया के हर कोने से हमारी आलोचना होती है। रोहित ने कहा कि उन्हें पता है कि बांग्लादेश में भी ठीक ऐसा ही है। वहां काफी जुनूनी प्रशंसक मिल सकते हैं।
बिना प्रशंसकों के खेलना टीम इंडिया को पसंद नहीं
रोहित शर्मा ने कहा कि जब टीम इंडिया मैच खेलने उतरती है तो उसेक प्रशंसकों का समर्थन चाहिए होता है। हमारी टीम को बिना दर्शकों के समर्थन के खेलने की आदत भी नहीं है, लेकिन बांग्लादेश इकलौती ऐसी जगह है, जहां उन्हें जरा भी समर्थन नहीं मिलता। यहां बिना प्रशंसकों के समर्थन के खेलना उन्हें निराश करता है।
रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश के प्रशंसक सच में सिर्फ आपकी ही टीम के पीछे खड़े होते हैं। 2019 विश्व कप में बांग्लादेश ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, इसके बाद स्थिति और बदली है। लोगों की सोच में बड़ा फर्क आया है। अब यह बांग्लादेशी टीम अलग नजर आती है। यही वजह है कि प्रशंसक अब सिर्फ अपनी ही टीम को आगे बढ़ते देखना पसंद करते हैं।