scriptIND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने संजू से कही ऐसी बात, बदल गए सैमसन के तेवर, ठोक दिये बैक टू बैक दो शतक | IND vs SA T20 Series: Sanju Samson Praised Suryakumar Yadav Reveals how he helped finding Consistency | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने संजू से कही ऐसी बात, बदल गए सैमसन के तेवर, ठोक दिये बैक टू बैक दो शतक

संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अगले सात टी20 मैचों में पारी का आगाज करने के बारे में बताया है और नतीजे चाहे जो भी हों, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 05:36 pm

Siddharth Rai

Sanju Samson, India vs South Africa T20: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा दिया। सैमसन ने मात्र 50 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 197 रनों की पारी खेली और भारत को 61 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय

इससे पहले सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए आखिरी टी20 में भी शतक जड़ा था। इसी के साथ वे अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले वे चौथे बल्लेबाज हैं। सैमसन ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के बाद खुलासा किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अगले सात टी20 मैचों में पारी का आगाज करने के बारे में बताया है और नतीजे चाहे जो भी हों, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे।

सूर्या ने सैमसन से क्या कहा

सैमसन ने ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा से कहा, “दलीप ट्रॉफी में खेलते समय, सूर्या मेरे पास आए और कहा, ‘आपके पास अगले सात मैच हैं। आप इन सात मैचों में ओपनिंग करेंगे, और मैं आपका समर्थन करूंगा चाहे कुछ भी हो जाए।’ मेरे करियर में पहली बार मुझे इतनी स्पष्टता मिली, जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला। टीम प्रबंधन पिछले कुछ मैचों के लिए स्पष्ट रहा है कि मैं ओपनिंग करूंगा।”

मैं अब जो हो रहा है उससे बहुत खुश हूं

सैमसन ने आगे कहा, “अब मैं बस अपने देश के लिए किसी भी तरह से योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। इसमें मेरी बहुत कड़ी मेहनत शामिल है। सफलता असफलताओं और संदेहों के साथ आती है; लोग कई सवाल पूछते हैं। आप खुद से कई सवाल पूछते हैं। इसलिए, अगर मुझे इस तरह का मैच मिल रहा है, तो मुझे लगता है कि यह इन 9-10 सालों के इंतजार के लायक है। मैं अब जो हो रहा है उससे बहुत खुश हूं।”
उन्होंने टी20 में बल्लेबाजी करते समय अपने आक्रामक दृष्टिकोण के बारे में भी बताया। मुझे अपनी शॉट-मेकिंग क्षमता पर भरोसा है। मैं हर गेंद पर आक्रामक मानसिकता के साथ खेलता हूं। इस दृष्टिकोण के साथ, सफलता और असफलता दोनों की संभावना होती।”
सैमसन ने कहा, “टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैंने कभी निरंतरता के बारे में नहीं सोचा, अगर कोई गेंद हिट करने लायक है, तो मेरे लिए उसका फायदा उठाना जरूरी है। टीम में, यहां तक कि हमारे कप्तान सूर्या (सूर्यकुमार यादव), गौतम भाई (गौतम गंभीर) और लक्ष्मण सर (वीवीएस लक्ष्मण) भी पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर देते हैं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने संजू से कही ऐसी बात, बदल गए सैमसन के तेवर, ठोक दिये बैक टू बैक दो शतक

ट्रेंडिंग वीडियो