अफरीदी का निकाला तोड़
पिछले मैच में अफरीदी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को अपना शिकार बनाया था। नई गेंद से अफरीदी ज्यादा खतरनाक होते हैं और उन्होंने रोहित और विराट को सस्ते में बोल्ड किया था। शनिवार को भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया। इस दौरान शीर्ष भारतीय बल्लेबाजों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में अपनी कमियों पर काम किया।
शुभमन ने फुटवर्क पर किया काम
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना सके थे। अभ्यास सत्र के दौरान उनका ज्यादातर ध्यान अपने फ्रंटफुट को सुधारने पर रहा। इस दौरान उनकी कोशिश रही कि पैरों की मूवमेंट गेंद की तरफ सीधे रहे।
भारत-पाक महामुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल
डाटा एनालिस्ट के साथ समय बिताया
भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने डाटा एनालिस्ट के साथ भी काफी वक्त बिताया। उन्होंने वीडियो में अपने बल्लेबाजी स्टॉस के अलावा पैरों की मूवमेंट को भी देखा। पाकिस्तान की पेस बैटरी का सामना करने के लिए तकनीक अच्छी होनी जरूरी है।
लेफ्ट एंगल से थ्रो-डाउन पर अभ्यास
नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों ने लेफ्ट-आर्म एंगल से थ्रो-डाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। बल्लेबाजों की कोशिश तेज गति से लेफ्ट आर्म पेसर का सामना करने पर रही। बल्लेबाजों ने तेज गेंदों पर आक्रामक शॉट भी खेले। पाक के पास शाहीन के अलावा नसीम शाह व हारिफ रऊफ भी हैं।