scriptIND vs NZ: ज़ीरो पर आउट हुए 5 बल्लेबाज, मात्र 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, ओरुर्के और मैट हेनरी ने झटके 4- 4 विकेट | IND vs NZ: New Zealand bowled out india for 46 runs six batsman gone for duck William ORourke and Matt Henry took wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: ज़ीरो पर आउट हुए 5 बल्लेबाज, मात्र 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, ओरुर्के और मैट हेनरी ने झटके 4- 4 विकेट

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पहली पारी 46 रन पर सिमट गई है। कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 04:08 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 1st Test: न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के और मैट हेनरी की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले आज रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ढेर हो गई। हाल इतना बुरा था कि टीम के पांच बल्लेबाज विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाये।
पहले दिन का खेल बारिश के चलते नहीं हो पाया। जिसके बाद बुधवार को मैच तय समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का उनका यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। टीम ने मात्र 10 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवां दिये। कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विरत कोहली और सरफराज खान सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और पंत ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन भारत को 31 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। विलियम ओरुर्के ने यशस्वी जायसवाल को एजाज पटेल के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके। 33 पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। विलियम ने पांचवें विकेट के रूप में राहुल को पवेलियन भेजा।
मैट हेनरी ने कहर बरपाते हुए लंच की आखिरी और लंच के बाद पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को झटका दिया है। जडेजा के विकेट के साथ लंच हुआ था। लंच से वापस आते ही पहली ही गेंद पर उन्होंने अश्विन को पवेलियन भेजा। जडेजा के बाद अश्विन भी खाता नहीं खोल सके। इसके बाद 39 के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा। पंत 20 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
40 रन के स्कोर पर भारत को नौ विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आखिरी विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा। कुलदीप मात्र 2 रन का योगदान दे पाये। कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने पांच और विलियम ओरुर्के ने चार विकेट झटके। वहीं टिम साउथी ने एक विकेट झटका।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: ज़ीरो पर आउट हुए 5 बल्लेबाज, मात्र 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, ओरुर्के और मैट हेनरी ने झटके 4- 4 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो