scriptIND vs NZ 2nd Test Pitch Report: क्‍या बेंगलुरु टेस्‍ट की तरह कहर बरपाएंगे पेसर या होगा स्पिनर्स का जलवा, जानें पुणे की पिच का हाल | ind vs nz 2nd test news updates pune pitch report | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: क्‍या बेंगलुरु टेस्‍ट की तरह कहर बरपाएंगे पेसर या होगा स्पिनर्स का जलवा, जानें पुणे की पिच का हाल

IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: बेंगलुरु टेस्‍ट में पिच चलते बुरी तरह हारने वाली टीम इंडिया पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड से हिसाब-किताब बराबर करने उतरेगी। ऐसे में पुणे में पिच पर किसे मदद मिलेगी? आइये आपको भी बताते हैं।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 02:30 pm

lokesh verma

ind vs nz 2nd test pitch report
IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कीवियों ने दमदार शुरुआत की है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की इस हार की मुख्‍य वजह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच थी, जिस पर भारत की पहली पारी महत 46 रन पर सिमट गई। उसके बाद भारतीय टीम को संभलने का मौका नहीं मिल सका। अब सभी के मन में यही सवाल है कि पुणे की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्‍या यहां बेंगलुरु की तरह पेसर कहर बरपाएंगे या स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलेगा? आइये आपको बताते हैं पुणे की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

बेंगलुरु के विपरीत होगी पुणे की पिच

दरअसल, पुणे में बेंगलुरु जैसा कुछ नहीं होने वाला है। टीम इंडिया ने जैसी पिच की डिमांड की है, वैसी ही पिच मिलने वाली है। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होगी। जहां स्पिनर्स को खूब मदद मिलेगी, क्योंकि विकेट पर घास नहीं होगी। पिच को एकदम फ्लैट और स्लोअर बनाया गया है। यहां तेज गेंदबाजों को बाउंस भी कम मिलेगा।
यह भी पढ़ें

एमएस धोनी IPL 2025 खेलेंगे या नहीं, CSK के सीईओ ने फैंस को दी ये बड़ी खुशखबरी

36 साल के बाद न्यूजीलैंड ने चखा भारत में जीत का स्‍वाद

बेंगलुरु की पिच पर भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम पहली में महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया का ये घर में सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले भारतीय टीम 75 रन पर सिमटी थी लेकिन पहली बार 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और 8 विकेट से हार मिली। इस तरह 36 साल के बाद न्यूजीलैंड ने भारत में जीत का स्‍वाद चखा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: क्‍या बेंगलुरु टेस्‍ट की तरह कहर बरपाएंगे पेसर या होगा स्पिनर्स का जलवा, जानें पुणे की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो