scriptIND vs NZ 2nd ODI Weather Update : भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, हेमिल्टन में भारी बारिश की चेतावनी | ind vs nz 2nd odi weather forecast and pitch report updates rain warning in hamilton during india vs new zealand match | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 2nd ODI Weather Update : भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, हेमिल्टन में भारी बारिश की चेतावनी

Hamilton Weather Report : भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद अब हर हाल में हेमिल्टन वनडे जीतना चाहेगी। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा, क्योंकि अगर भारत मैच हार जाता है तो सीरीज में न्यूजीलैंड अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं, अगर भारत जीतता है तो तीसरा मैच निर्णायक होगा। लेेकिन, इसी बीच मौसम को लेकर जो खबर आ रही है, वह भारत के लिहाज से अच्छी नहीं है।

Nov 26, 2022 / 01:18 pm

lokesh verma

ind-vs-nz-2nd-odi-weather-forecast-and-pitch-report-updates-rain-warning-in-hamilton-during-india-vs-new-zealand-match.jpg

भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, हेमिल्टन में भारी बारिश की चेतावनी।

IND vs NZ 2nd ODI Weather Update : भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 7 विकेट से हार गई है। पहला वनडे मुकाबला ऑकलैंंड में खेला था। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें हेमिल्टन के सेडोन क्रिकेट पार्क में खेले जाने वाले दूसरे मैच पर है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा, क्योंकि अगर भारत मैच हार जाता है तो सीरीज में न्यूजीलैंड अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं, अगर भारत जीतता है तो तीसरा मैच निर्णायक होगा। लेेकिन, इसी बीच मौसम को लेकर जो खबर आ रही है, वह भारत के लिहाज से अच्छी नहीं है। बताया जा रहा है कि हेमिल्टन का मौसम मैच के अनुकूल नहीं है। आइये जानते हैं पिच के साथ मौसम की ताजा रिपोर्ट।
टीम इंडिया के साथ कीवी टीम दूसरा वनडे खेलने के लिए हेमिल्टन पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम पलटवार करते हुए न्यूजीलैंड से हार का बदला लेकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की मंशा से उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार 27 नवंबर को को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच सुबह 7.00 बजे से शुरू होगा। इससे पहले सुबह 6.30 बजे टॉस होगा।

बारिश से मैच धुलने के पूरे आसार

मौसम विभाग की मानें तो रविवार का हेमिलटन का मौसम बिलकुल भी अच्छा नहीं रहने वाला। मौसम विभाग ने सुबह 20 प्रतिशत बारिश के आसार जताए हैं। इसके बाद दोपहर में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की है। न्यूजीलैंड के समयानुसार दोपहर 2 बजे 100 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो न्यूजीलैंड अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। बारिश की चेतावनी के बीच मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़े – पूर्व चैंपियन श्रीलंका को भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री

बल्लेबाजों की मददगार पिच

हेमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां भी ऑकलैंड की तरह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन, बारिश होने पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली टीम को यहां 320 से अधिक रन का लक्ष्य रखना होगा। इसके बाद ही वह टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकती है। हेमिल्टन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा। पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़े – कप्तान धवन दूसरे वनडे में करेंगे कई बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2nd ODI Weather Update : भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, हेमिल्टन में भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो