बारिश से मैच धुलने के पूरे आसार
मौसम विभाग की मानें तो रविवार का हेमिलटन का मौसम बिलकुल भी अच्छा नहीं रहने वाला। मौसम विभाग ने सुबह 20 प्रतिशत बारिश के आसार जताए हैं। इसके बाद दोपहर में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की है। न्यूजीलैंड के समयानुसार दोपहर 2 बजे 100 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो न्यूजीलैंड अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। बारिश की चेतावनी के बीच मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़े – पूर्व चैंपियन श्रीलंका को भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं मिलेगी सीधी एंट्री
बल्लेबाजों की मददगार पिच
हेमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां भी ऑकलैंड की तरह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन, बारिश होने पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली टीम को यहां 320 से अधिक रन का लक्ष्य रखना होगा। इसके बाद ही वह टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकती है। हेमिल्टन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा। पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़े – कप्तान धवन दूसरे वनडे में करेंगे कई बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री