आयरलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलटने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा था। वह आईपीएल के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पारी को अंत तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैं पिछले दस वर्ष से क्रिकेट खेल रहा हूं और अब जाकर कड़ी मेहनत का इनाम मिल रहा है। वह अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर बेहद खुश हैं। मैच के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रिंकू को गले भी लगाया।
इस साल डेथ ओवर्स में छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने रिंकू
2023 में टी20 के डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 200 का रहा है। रिंकू ने इस साल अभी तक 13 पारियों में 38 के औसत से 133 गेंद पर 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 छक्के और 16 चौके निकले। रिंकू सिंह अंतिम ओवरों में चौके से ज्यादा छक्के लगाने में विश्वास रखते हैं। डेथ ओवर्स में इस साल रिंकू से ज्यादा छक्के सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड लगा सके हैं। उन्होंने 22 पारियों में 28 छक्के लगाए हैं।
मुकेश अंबानी से कई गुना बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर
स्ट्राइक रेट में भी दूसरे नंबर पर रिंकू
टी20 इंटरनेशनल में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ 181 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों के टी20 रिकॉर्ड देखें तो पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट सूर्यकुमार यादव का है, जिन्होंने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल में 184 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने 177 तो ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 175 का था।