भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज के.एल राहुल टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। के.एल राहुल फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में राहुल ने शतक ठोका है। इस प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ने 150 गेंदों पर 101 रन बनाए,जिसमें 11 चौके और एक सिक्स शामिल है। वहीं राहुल के आखिरी टेस्ट की बात करें तो उन्होंने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना गया था। हालांकि शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण अब अभिमन्यु को बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ उतारा जा सकता है। अभिमन्यु के पास अपनी काबिलियत साबित करने का यह अच्छा मौका है। अभिवन्यु ईश्वरन दिग्गज राहुल द्रविड को अपनी प्रेरणा मानते हैं। राहुल द्रविड की कोचिंग में अभिमन्यु भारत ए के लिए भी खेल चुके हैं।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। प्रैक्टिस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज की तेज गेंद मयंक के सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गई। इससे उनके चोट लग गई। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैख् 4 अगस्त से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स में होगा। चौथा मैच 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।