टेस्ट सीरीज के परिणाम को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच कई दौर की बातचीत हुई। हालांकि इसके बाद भी परिणाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका तो बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने भविष्य में मैच के आयोजन का प्रस्ताव रखा। बीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा कि ईसीबी के साथ बीसीसीआई के मजबूत रिश्तों को ध्यान में रखते हुए इस टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करने का प्रस्ताव रखा है। दोनों क्रिकेट बोर्ड इस मैच के आयोजन के लिए उपयुक्त विंडो की तलाश करेंगे।’
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि भारतीय टीम अपने प्लेयर उतारने को तैयार नहीं है। ईसीबी का कहना है कि बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के बाद ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप में कोचिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खतरे को देखते हुए मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। अब अगर ईसीबी, बीसीसीआई के प्रस्ताव पर राजी हो जाता है तो यह टेस्ट भविष्य में खेला जा सकता है।
भविष्य में लिखा जाएगा अंतिम अध्याय
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नाटकीय विराम लग गया है। अब इस टेस्ट सीरीज का अंतिम अध्याय भविष्य में लिखा जा सकता है। हालांकि विराट कोहली का इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिलहाल अधूरा रह गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ घर वापस लौटेगी।