भारत की जीत लगभग तय!
भारत ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को महज 233 रन पर समेटते हुए अपनी पहली पारी में 285 रन बनाकर घोषित की थी और बांग्लादेश को दिन का खेल खत्म होने से पहले 26 रन पर दो झटके दे दिए थे। फिलहाल इस मैच में भारत के पास 26 रनों की बढ़त है। अब यहां से भारतीय
क्रिकेट टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
50 ओवर में बांग्लादेश करना होगा ऑलआउट
बांग्लादेश की टीम आज इस मैच को ड्रॉ कराने के उद्देश्य से खेलेगी। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय गेंदबाज भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चौथे दिन अश्विन ने ही बांग्लादेश को 2 झटके दिए थे। आज 5वें दिन एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन का जादू दिख सकता है। अगर भारतीय टीम आज आखिरी दिन बांग्लादेश को लंच तक या 50 ओवर के अंदर समेटती है तो भारत की जीत आसान हो जाएगी। भारत को मिल सकता है ज्यादा से ज्यादा 200 या 230 के आसपास का लक्ष्य
बांग्लादेश की टीम ड्रॉ या जीत को देख रही है तो उसे भारतीय टीम को 250 से 300 तक का टार्गेट देना होगा, लेकिन ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने अब तक जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखें तो ऐसा लगता है कि दूसरी पारी में भारत को ज्यादा से ज्यादा 200 या 230 के आसपास लक्ष्य मिल सकता है। इतना ही नहीं भारत को अगर 250 रन बनाने के लिए 40-45 ओवर भी मिले तो वह लक्ष्य को हासिल कर सकती है।