scriptIND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: अश्विन-जडेजा और बुमराह के जाल में फंसा बांग्लादेश, भारत को जीत के लिए मात्र 95 रन की दरकार | ind vs ban 2nd test day 5 highlights kanpur test team india has a target of 95 runs to win | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: अश्विन-जडेजा और बुमराह के जाल में फंसा बांग्लादेश, भारत को जीत के लिए मात्र 95 रन की दरकार

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन अश्विन, जडेजा और बुमराह ने बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को महज 146 रन पर समेट दिया। अब भारत को जीत के लिए महज 95 रन की दरकार है।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 12:34 pm

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights
IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्‍ट के करीब आठ सत्र बारिश से धुलने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले में जान डाल दी। भारत ने मैच के चौथे दिन विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए जीत की उम्‍मीद जगाई और कानपुर टेस्‍ट पांचवें और आखिरी दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। 5वें दिन भारतीय टीम बहुत तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है। पांचवें दिन बांग्‍लादेश की टीम की दूसरी पारी को भारत ने 146 रन पर समेट दिया। अब भारत जीत से महज 95 रन दूर है। दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

कानपुर टेस्‍ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने मचाया धमाल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम चौथे दिन अपनी पहली पारी में महज 233 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में विस्‍फोटक बल्लेबाजी की। पहली ही गेंद से भारतीय बल्‍लेबाजों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर घोषित की। इसके साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 71 रन और केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं। 

93 के स्‍कोर पर आधी बांग्‍लादेश टीम पवेलियन पहुंची

बांग्‍लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए। इसके बाद पांचवें दिन बांग्‍लादेश को तीसरा झटका अश्विन ने मोमिनुल हक (2) के रूप में दिया। इसके बाद कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतों ने शादमान इस्‍लाम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 91 के स्‍कोर पर शांतो को बोल्‍ड कर बांग्‍लादेश को चौथा झटका दिया। फिर अगले ही ओवर में आकाशदीप ने शादमान को यशस्‍वी के हाथों कैच कराकर 93 के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश को पांचवां झटका दिया। शादमान ने 101 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 
यह भी पढ़ें

IPL 2025: इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, आईपीएल मेगा ऑक्‍शन के वेन्‍यू पर भी आया अपडेट

भारत को जीत के लिए महज 95 रन का लक्ष्‍य

बांग्‍लादेश को संभलने का मौका मिलता इससे पहले अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने लिटन दास पंत के हाथों कैच कराकर छठा झटका दिया। इसके बाद जडेजा ने शाकिब अल हसन को शून्‍य पर आउट कर बांग्‍ला टीम को 7वां झटका दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्‍लादेश को 118 के स्‍कोर पर आठवां झटका दिया। फिर 130 के स्‍कोर पर जसप्रीत बुमराह ने ताइजुल इस्‍लाम को आउट कर 9वां झटका दिया। बांग्‍लादेश की दूसरी पारी का आखिरी विकेट बुमराह ने 146 के स्‍कोर पर गिराया। इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्‍य मिला। भारत के लिए रवींद्र जडेजा, आर अश्चिन और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 2nd Test Day 5 Highlights: अश्विन-जडेजा और बुमराह के जाल में फंसा बांग्लादेश, भारत को जीत के लिए मात्र 95 रन की दरकार

ट्रेंडिंग वीडियो