पहला मुक़ाबला हारने के बाद भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। वहीं, कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप सेन चोटिल हैं और चयन के लिए उपल्बध नहीं हैं। वहीं, अक्षर पटेल फिट होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। हसन महमूद की जगह नसूम को मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें – पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हरा रचा इतिहास, 16 साल बाद क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह भारतीय टीम 7 साल में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई है। इससे पहले साल 2015 में जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था तब उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब पहले वनडे में हार के बाद उस सीरीज की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। भारतीय टीम इस साल काफी दबाव में है क्योंकि परिणाम उसके अनुकूल नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें – मीराबाई चानू ने ओलंपिक चैंपियन को हराकर जीता सिल्वर मेडल, चोट के चलते गोल्ड से चूकीं
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक। बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, एनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।