scriptIND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारतीय टीम में दो बदलाव, जानें किसे मिला मौका | IND vs BAN 2nd ODI: linton das won the toss chose to bat umran malik a | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारतीय टीम में दो बदलाव, जानें किसे मिला मौका

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। वहीं भारत ने भी दो बदलाव किए हैं। शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। वहीं, कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

Dec 07, 2022 / 11:26 am

Siddharth Rai

ind_vs_ban_mirpur_odi.png

India vs Bangaldesh 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला ढाका के शेर – ए – बंगाल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहला मुक़ाबला 1 विकेट से जीतकर बांग्लादेश इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अगर भारत को इस सीरीज़ में बने रहना है तो यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा।

ये हुए बदलाव –
पहला मुक़ाबला हारने के बाद भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। वहीं, कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप सेन चोटिल हैं और चयन के लिए उपल्बध नहीं हैं। वहीं, अक्षर पटेल फिट होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। हसन महमूद की जगह नसूम को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें – पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हरा रचा इतिहास, 16 साल बाद क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम 7 साल में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई है। इससे पहले साल 2015 में जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था तब उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब पहले वनडे में हार के बाद उस सीरीज की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। भारतीय टीम इस साल काफी दबाव में है क्योंकि परिणाम उसके अनुकूल नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें – मीराबाई चानू ने ओलंपिक चैंपियन को हराकर जीता सिल्वर मेडल, चोट के चलते गोल्ड से चूकीं

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, एनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारतीय टीम में दो बदलाव, जानें किसे मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो