क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पेसरों से निपटने के लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये खास प्‍लान

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्‍वी जायसवाल ने शानदार 161 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि उनके बल्‍ले से खास पारी ऐसे ही नहीं आई, इसके लिए उन्‍होंने खास तैयारी की थी।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 08:31 am

lokesh verma

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में मिली शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी अहम योगदान रहा। पहली पारी में वह भले ही शून्य पर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली। पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए यशस्वी की भले ही आज हर तरफ प्रशंसा हो रही है लेकिन पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार और खराब प्रदर्शन से वह काफी निराश थे।
टीम इंडिया की करारी हार के लिए उन्हें भी जिम्मेदार माना जा रहा था। ऐसे में उनके सामने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर चुनौतियां अलग थीं, क्योंकि मेजबान टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण था। यशस्वी ने फॉर्म में वापसी करने और ऑस्ट्रेलियाई पेसरों से निपटने के लिए नई रणनीति के साथ अभ्यास किया। 

दो दिन घर नहीं गए, स्टेडियम में ही रुके रहे

एक रिपोर्ट के तहत, ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए यशस्वी जायसवाल दो दिन तक घर नहीं गए। वह घर के पास ठाणे स्टेडियम में ही रुके रहे और कंक्रीट की स्लैब पर सिंथेटिक गेंदों के साथ अभ्यास किया। जायसवाल ने कंक्रीट की स्लैब पर थ्रो डाउन के जरिए दो दिन में 200 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की। इस दौरान गेंद शरीर के साथ ऑफ स्टंप्स को निशाना बनाकर डाली गईं।

145 किमी रफ्तार की गेंदों का सामना

अभ्यास के दौरान यशस्वी को करीब 145 किसी की रफ्तार से गेंद फेंकी गई, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पेसरों की गति भी लगभग इतनी ही है। कंक्रीट की स्लैब को 45 डिग्री के कोण पर गुड लेंथ से थोड़ा पीछे रखा गया। यशस्वी ढाई घंटे तक लगातार बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे।

आखिर कंक्रीट की पिच पर अभ्यास क्यों…

पहले भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जाने से पहले कंक्रीट की पिच पर 15 गज की दूरी से बल्लेबाजी का अभ्यास किया करते थे लेकिन कंक्रीट की पिच पर गेंद को पर्याप्त उछाल नहीं मिल पाता था। ऐसे में कंक्रीट की स्लैब का इस्तेमाल किया गय। जिस पर गेंदबाजों को उछाल और गति दोनों मिलती है। 

यशस्वी ‘डैडी हंड्रेड’ बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

पर्थ. क्या आप जानते हैं कि ‘डैडी हंड्रेड’ क्या होता है? स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम टेस्ट करियर में चार डैडी हंड्रेड है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। दरअसल, एक पारी में 150 या उससे अधिक रन की पारी को डैडी हंड्रेड कहा जाता है। यशस्वी ने टेस्ट करियर में कुल चार शतक लगाए हैं और हर बार उन्होंने 150 प्लस स्कोर बनाया है। यशस्वी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ के नाम भी चार डैडी हंड्रेड हैं।

टेस्ट में यशस्वी के शतक

171 वेस्टइंडीज
209 इंग्लैंड
214 इंग्लैंड
161 ऑस्ट्रेलिया

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी लेकिन अबतक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचा ये दिग्गज खिलाड़ी, क्य अब नहीं होगी टीम में वापसी?

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में क्‍या आ गई है दरार? ट्रैविस हेड ने दी सफाई

Test Ranking: शतक के बाद यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग, टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे, बस ये दिग्गज से उनसे आगे

Test Ranking: पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये रिपोर्ट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पेसरों से निपटने के लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये खास प्‍लान

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में गेंद के रंग के साथ बदलेगा मैच का समय

IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौटे

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीतने के बावजूद एडिलेड में दो बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

WTC Final Scenarios: पर्थ टेस्ट जीतने से भारत को बड़ा फायदा, WTC Final में पहुंचने के लिए जीतने होंगे अब इतने मैच, जानिए पूरा समीकरण

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पेसरों से निपटने के लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये खास प्‍लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.