टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया की टीम 2004 के बाद से भारत की जमीं पर पहली टेस्ट सीरीज में जीतने काे बेताब है। ऐसे में अब अच्छी पिच की मांग चलते दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चार मैचों के लिए स्थानों पर क्यूरेटरों को आगे बढ़ने और अच्छी पिच बनाने के आदेश मिले हैं, ताकि पांच दिन अच्छा टेस्ट क्रिकेट देखने को मिले।
श्रेयस की जगह किसे मिलेगा मौका?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है। वहीं, चोट के चलते श्रेयस अय्यर पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम को उनकी कमी खल सकती है। हालांकि टीम इंडिया उनके स्थान पर शुभमन गिल या फिर सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है।
यह भी पढ़े – मोहम्मद सिराज-उमरान मलिक ने नहीं कराया तिलक तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।
यह भी पढ़े – शुभमन गिल की दीवानी के पोस्टर से पटा नागपुर, उमेश यादव बोले- अब तो देख ले